संदेश

Hindi Story | Hindi Latest Story | लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिमालय कि चोटी कहानी

चित्र
➡आज की कहानी👈 🌹🌹हिमालय की चोटी🌹🌹 Hindi Story एक बार एक यात्री होता है जिसका सपना था हिमालय की चोटी तक चढ़ना  और एक दिन वो अपने सपने को पूरा करने में लग जाता है , पर कुछ देर बाद उसकी हिम्मत टूटने लगती है | उसे लगता है वो अपना सपना पूरा नहीं कर पायेगा | तभी एक बूढ़े ज्ञानी आदमी को वहां से गुजरते हुए देखता है | तो यात्री उनके पास जाता है और बोलता है, मे हिमालय की चोटी तक पहोंचना चाहता हूँ, पर मैं अभी से थक गया हूँ | शायद मुझमें हिम्मत और ताकत नहीं जिससे मैं अपना सपना पूरा कर सकूँ | तभी वो बूढ़े ज्ञानी ने मुस्कुराते हुए कहतें हैं : तुम अभी से हार इसलिए मान रहे क्योंकि तुम गलती कर रहे हो | तुम इसलिए थक गए और निराश हो रहे हो क्योंकि तुम तभी से सिर्फ हिमालय के चोटी पे, कब पहूंचोगे वही सोच रहे हो | वो कितना ज्यादा दूर है अभी भी, और तुम्हे न जाने कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी इन्ही चीजों पे तुम्हारा ध्यान है | उन्होंने समझाया की अभी तुम्हारा ध्यान सिर्फ अपने अगले कदम पे लगाओ | उस एक एक कदम के बारे में सोचो जो तुम लोगे और अभी लोगे | इस बात को यात्री ने कुछ देर सोचा ...