आत्म विश्वास
प्रसन्नता के लिए बहुत कुछ एकत्रित करना पड़ता है ऐसा हम समझते हैं किन्तु वास्तविकता में प्रसन्नता के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है ऐसा अनुभव कहता है तनाव के खिलाफ हमारा सबसे बड़ा हथियार होता है एक के ऊपर दूसरा विचार चुन पाने की योग्यता। हम समझ हि नही पाते हमे क्या करना चाहिए , क्या नही | "Our greatest weapon against stress is our ability to choose one thought over another". हम प्रसन्न हैं यह स्थिति उत्तम है लेकिन.............हमारी वजह से कोई और प्रसन्न है | यह परिस्थिति सर्वोत्तम है जिंदगी में किसी भी चीज के साथ समझौता कर लेना लेकिन अपने सपनों के साथ कभी समझौता मत करना आत्मविश्वास जैसा कोई दोस्त नही होता । आत्मविश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है, खुद पर भरोसा रखे । दुनीया हारा हुआ इन्सान जीत सकता है मगर खुद से हारा हुआ नही