Network Marketing Benifite
*क्या मिलता है नेटवर्किंग करने से ?*
🙏एक बार धयान दें🙏
आपके सपने पुरे हो सकते हैं
चाहे वह कितने ही बड़े क्यों ना हो ।
अब मेरा पहला सवाल उन लोगों से है जिन्हें जब बिजनेस प्लान दिखाया जाता है तो वो कोई बहाना बना लेते है ।
*बहाना : समय नही है*।
*मेरा सवाल:* 25-30 हजार की नौकरी में किसी के इतने गुलाम बन गए हो कि 2-4 लाख कमाके अपने सपने पूरे करने की फुरसत नही है।
*बहाना : फलाने से नही हुआ*।
*मेरा सवाल :* किसी का बच्चा स्कूल में फेल हो जाता है तो क्या तुम अपने बच्चे को पढ़ाना छोड़ देते हो या किसी ने शादी की और तलाक हो गया तो फिर तो आपने शादी ही नही की होगी ?
*बहाना : मुझे जरूरत नही है*।
*मेरा सवाल :* अंदर से बनियान फट रही है तब कहते हो अंदर कौन देखता है चलेगी ......दुकान में 2000 की शर्ट पसंद आती है तो दुकानदार से कहते ऐसी क्वालिटी की 500 की रेंज में दिखाओ.....10-20₹ की सब्जी ख़रीदते वक्त भाव ताव करके बेचारे गरीब का खून चूसते हो और मिर्ची धनिया फ्री में मांगते हो.......सोचो फिर भी जरूरत नही है ?
*बहाना : मुझे चेन/MLM/नेटवर्क मार्केटिंग में इंटरेस्ट नही है*।
*मेरा सवाल :* जब कोई मूवी देखते हो अच्छी लगती है तो 10 लोगों को बताते हो , किसी को paytm, bhim etc मोबाइल एप्प डाउनलोड करके 50₹ मिलते हो तो सारे व्हाट्सअप कॉन्टेक्ट्स को दिनभर मेसेज करते हो ..तब तो चेन बनाना अच्छा लगता है ?
*बहाना : यह मेरी फील्ड का काम नही , लोग क्या कहेंगे ?*
*मेरा सवाल :* माता पिता के लाखों रुपये लगा के जब इंजीनियरिंग, MBA फलाना ढिमका करके जब उस फील्ड की नौकरी नही मिलती तो कोई भी नौकरी करने को तैयार हो जाते हो ...तब फिकर नही होती कि यह मेरी फील्ड की नही है लोग क्या कहेंगे ?
*बहाना : मैं जुड़ा था पैसे नही आये इसलिए अब नही करना*।
*मेरा सवाल :* जीवन के 20-22 साल और लाखों रुपये लगाकर बैचलर/मास्टर डिग्री लेकर जब 15 हजार की भी नौकरी नही मिलती तो कॉलेज स्कूल में जाके शिकायत क्यों नही करते हो ? किसी कंपनी के ऑफिस में अपनी डिग्री देकर घर बैठ जाओ और बिना काम किये महीने की तनख्वाह योंही मांगते रहो..?
भाईसाब आपको लगता है कि बहाना बनाकर आपने मुझे मना कर दिया तो इसमें मेरा क्या गया ? क्योंकि मैं तो अपनी पसन्द के लोग ढूंढ रहा हूँ और मुझे मिल भी रहे है लेकिनआपका क्या ?....जिंदगी के 25-30-35-40 साल बीत गए खुद को बेवकूफ बनाते बनाते और कितना बनाओगे ?
बातें थोड़ी कड़वी है लेकिन हकीकत तो यही है कि आखिर आपकी जिंदगी की जिम्मेदारी कोई और क्यों लेगा यदि आप खुद लेने को तैयार नही हो तो .,.?
मुझे पता है कि मैं 10 लोगो से बात करूंगा तो 10 के 10 "हाँ" कभी नही कहेंगे लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि 10 के 10 "ना" भी कभी नही कहेंगे ।
💐🙏💐🙏💐🙏💐
मेरा काम बताना था सो मैंने आपको एक वेहतरीन अवसर के संवंध में बताया है अब निर्णय आपका है क्योंकि जीवन भी आपका ही है परिवार भी आपका ही है तो निर्णय भी आपको ही करना होगा कि आपको उनको कैसा भविष्य देना है ।
🙏 आपके द्वारा *आज* लिया गया एक निर्णय आपके *कल* को सुंदर बना सकता है 🙏
आपका निर्णय ही आपका भविष्य तय करेगा...........😊😊
आपके सपनो को पूरा करने के लिए हम तैयार है तो क्या आप भी तैयार है........
अगर है तो आज ही जुड़े हमारे साथ और अपने सपनो को साकार करे
👍👍💪💪
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें