Pearlvine Help Jankari Hindi


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

इस ब्लौग पर बहुत स्वागत है । यह ब्लौग एक विशेष उद्देश्य के साथ स्टार्ट हुआ है । तकरीबन 4 दिन से ही हुआ है , इसे स्टार्ट हुए । यहाँ पर बहुत बड़ा उद्देश्य के साथ हम सब जुड़े हुए हैं । जो आगे चलकर हम सभी को महसूस भी होगा । 
विषय : - 👇👇👇 


(1) एक अच्छी सर्विस अधिक से अधिक लोगों तक मिले । 

(2) सभी का बिजनेस लगातार कैसे इनक्रीज करे । नये प्लानिंग कैसे करें कि सभी का बिजनेस असानी से रेगुलर आगे बढ़ते रहे । 
(3) अधिक से अधिक लोगों को इस ब्लौग से जोड़ा जाय । क्योंकि आगे चलकर हमें अपने टीम को...उनका अपना खुद का बड़ा इन्वेस्टमेंट करने हेतु उन्हें उचित मार्गदर्शन/सलाह दिया जा सके । ताकि आगे चलकर उन्हें किसी प्रकार की प्रेशर में आकर उनका कार्य प्रभावित न हो । उनका कार्य प्रभावित मतलब हमसभी का भी प्रभावित होगा । दूसरी बात की हमसब भी हमेशा उनके नजरों में दोष मुक्त/प्रेशर मुक्त/रहेंगें । जिससे हमसभी के सकारात्मक कार्य की गति में कभी कोई दिक्कत या समस्या नही आएगी । 
(4) किसी भी लीडर, या सीनियर लीडर के गलत जानकारी के शिकार न बने कोई भी लीडर । क्योंकि इस चैनल पर सिस्टम के नोटिफिकेशन के अलावे.... किसी भी तरह की सूचना/अपग्रेडेशन आदि के बारे में एक अनुमान/सम्भावना/निजी राय/उम्मीद के रूप में ही चर्चा होगी । इसके अलावे उसे फाईनल तभी माना जायेगा , जब सिस्टम नोटिफिकेशन जारी करेगा । 

(5) कार्य तभी सभी लीडरों के अच्छे/और बड़े होगें , जब सभी मानसिक तनाव मुक्त होंगें । खास तौर पर इस सिस्टम से बड़ा पैसा तभी बनेगा... चाहे वर्किंग/रॉयल्टी या ऑटोपूल इनकम या कोई और भी इनकम हो .....जब तलक काम होते रहेगा तभी तलक मिलते रहेगा । 

(6) लोगों को हमेशा एक्टिव बनाना है , नॉन एक्टिव नहीं । इसलिए वर्किंग इनकम का प्रोमोशन सबसे पहले और मजबूत तरीके से और बाकी इनकम को सब्सिडरी/बोनस इनकम के रूप में बताना है । 
(7) इस ब्लौग को एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है, कि बीच में सभी लीडर द्वारा पॉइंट में ही कोई सुझाव/समस्या/विचार/प्लानिंग आदि... हम सभी के लिए या सिस्टम के लिए दिया जायेगा । 

इसके लिए बड़े संख्या में लीडरों का इस चैनल से जुड़ना भी बहुत जरूरी होगा । क्योंकि कोई भी बड़ी सुझाव/विचार/समस्या/प्लानिंग आदि बड़े लेवल पर क्लियर होगा । 

(8) इस ब्लौग से बहुत सारी सुझाव/समस्या/प्लानिंग/विचार को टॉप से टॉप सिनियोरों तक डायरेक्ट पहुँचाया जाएगा । 


और इस तरह उनसे मिली जानकारी को यहाँ शेयर किया जायेगा । इसके लिए आगे चलकर समय पर आप सभी को यहाँ पर मैसेज भेजने के लिए चैट ऑप्शन ओपेन किया जायेगा । आलतू फालतू गन्दा मैसेज यहाँ नहीं डालना है । नहीं तो आपको हटाने के साथ कानूनी कार्यवाही भी किया जायेगा । 

(9) इस ग्रुप में हमसभी के बीच हमारी बहनें/माँ/पिता/भाई/दोस्त/बच्ची भी हैं । इस बात का ध्यान रखते हुए किसी तरह का गलत मैसेज न डालें । नहीं तो उचित कार्यवाही हो सकती है । 

(10) बड़े से बड़े संख्या में अपने टीम को इस चैनल से जोड़कर उन्हें उचित मार्गदर्शन लगातार देने में एक सकारात्मक सहयोग करें ।
 

(11) यहाँ पर मीटिंग/प्लानिंग/सुझाव/समस्या/सिस्टम को कोई सुझाव/किसी लीडर या टॉप लीडरों द्वारा गलत अफवाह/टॉप लीडरों द्वारा किसी सम्भावना/उम्मीद/अनुमान/निजी राय या अनुभव के आधार पर कुछ भी बयान या विचार रखें जायेंगें..... न की फाईनल न्यूज है सिस्टम की तरफ से जैसी बातें बोलकर । 

धन्यवाद । 

फ्लो / Subscribe करके इस ब्लौग से जुड़े रहे|
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Pearlvine international in hindi

Pearlvine International